May 20, 2024

कांग्रेसी नेता को पार्षद पति ने पीटा,मामला दर्ज,बोले- सीएम को ज्ञापन देने खड़े लोगों से गाली-गलौज व मारपीट की
राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के मेंबर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप कांग्रेस पार्टी से वर्तमान पार्षद के पति पर लगाए गए हैं। उसकी पत्नी निगम दक्षिण के वार्ड 44 से पार्षद है। मामला सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के समय का है।थाने में दी रिपोर्ट में बिसुका मेंबर बताया कि वो अपने समाज छात्रावास जोधपुर के अध्यक्ष भी हैं। 25 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे को लेकर छात्रावास के पट्टे के लिए ज्ञापन तैयार किया।
सीएम के झालामंड न्यू हाई कोर्ट परिसर में महाधिवक्ता भवन का लोकार्पण करने के बाद पाली रोड पर स्थित समाज छात्रावास के आगे ज्ञापन देने के लिए समाज के लोग महिलाएं और छात्रावास के छात्र सहित 60 से 70 लोग मौजूद थे।यहां पर दोपहर के 2:00 बजे सीएम के हाईकोर्ट से रवाना होने से 15 – 20 मिनट पहले पार्षद पति दशरथ छात्रावास पर आया और साजिश के तहत आते ही बीच में घुसकर गाली-गलौज करने लग गया।
सीएम के झालामंड चौराहे पर नहीं रुकने का गुस्सा मुझ पर निकलने लगा। महिलाएं पास में खड़ी होने के चलते मैंने दशरथ को टोका और बोला गाली गलौज मत करो, लेकिन दशरथ मारपीट करने लग गया। इस घटना के बाद उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची शुगर और हार्ट पेशेंट होने के चलते पिछले दो-चार दिनों से उनका शुगर भी कंट्रोल नहीं हो रहा।बताया की वो राजस्थान सरकार की 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य भी मनोनीत है। वो पूर्व में पार्षद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी है।बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के झालामंड न्यू हाईकोर्ट जाने के समय झालामंड चौराहे पर सीएम के स्वागत के लिए लोग खड़े थे। सीएम यहां नहीं रुके बाद में न्यू हाईकोर्ट से लौटते समय समाज छात्रावास के आगे रुकने का कार्यक्रम था।राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस पार्टी के पूर्व पार्षद और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के मेंबर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप कांग्रेस पार्टी से वर्तमान पार्षद के पति पर लगाए गए हैं। उसकी पत्नी निगम दक्षिण के वार्ड 44 से पार्षद है। मामला सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के समय का है।
थाने में दी रिपोर्ट में बिसुका मेंबर बताया कि वो अपने समाज छात्रावास जोधपुर के अध्यक्ष भी हैं। 25 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे को लेकर छात्रावास के पट्टे के लिए ज्ञापन तैयार किया।
सीएम के झालामंड न्यू हाई कोर्ट परिसर में महाधिवक्ता भवन का लोकार्पण करने के बाद पाली रोड पर स्थित समाज छात्रावास के आगे ज्ञापन देने के लिए समाज के लोग महिलाएं और छात्रावास के छात्र सहित 60 से 70 लोग मौजूद थे।यहां पर दोपहर के 2:00 बजे सीएम के हाईकोर्ट से रवाना होने से 15 – 20 मिनट पहले पार्षद पति दशरथ छात्रावास पर आया और साजिश के तहत आते ही बीच में घुसकर गाली-गलौज करने लग गया।
सीएम के झालामंड चौराहे पर नहीं रुकने का गुस्सा मुझ पर निकलने लगा। महिलाएं पास में खड़ी होने के चलते मैंने दशरथ को टोका और बोला गाली गलौज मत करो, लेकिन दशरथ मारपीट करने लग गया। इस घटना के बाद उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची शुगर और हार्ट पेशेंट होने के चलते पिछले दो-चार दिनों से उनका शुगर भी कंट्रोल नहीं हो रहा।बताया की वो राजस्थान सरकार की 20 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य भी मनोनीत है। वो पूर्व में पार्षद भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी भी पार्षद रह चुकी है।बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के झालामंड न्यू हाईकोर्ट जाने के समय झालामंड चौराहे पर सीएम के स्वागत के लिए लोग खड़े थे। सीएम यहां नहीं रुके बाद में न्यू हाईकोर्ट से लौटते समय समाज छात्रावास के आगे रुकने का कार्यक्रम था।