April 27, 2024

जहरीली शराब बनाने वाली 4 फैक्ट्री पकड़ीं : ​​​​​​​केमिकल मिलाकर ब्रांडेड शराब के नाम पर सरकारी ठेकों के जरिए बेच रहे थे

जयपुर। जयपुर में अवैध शराब की चार फैक्ट्रियों पर रेड मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो केमिकल और मिथाइल एल्कोहल स्पिरिट से जहरीली शराब बना रहे थे। ब्रांडेड शराब के नाम पर सरकारी ठेरों पर बेची जा रही थी। रेड के दौरान फैक्ट्री के मालिक मौके से फरार हो गए। वहीं, कार्रवाई के बाद चार बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। शिवदासपुरा और सांगानेर सदर थानाधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि 20-21 जनवरी की दरमियानी रात रेड की कार्रवाई शुरू की गई थी। जो 22 की सुबह खत्म हुई।
एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांभा ने बताया- ऑपरेशन सीएसटी इंचार्ज खलील अहमद के नेतृत्व में किया गया। सीएसटी के कॉन्स्टेबल अजय कुमार को यह जानकारी मिली थी की शिवदासपुरा और सांगानेर सदर थाना इलाके में अ‌वैध रूप से शराब की फैक्ट्री चल रही है। 10 दिन तक सीएसटी की टीम ने फैक्ट्री पर निगरानी रखी। फैक्ट्री में आने जाने वाले वाहनों की रैकी की। फैक्ट्री में स्पिरिट में कमिकल और पानी मिलाकर शराब बनाई जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने शराब के दर्जनों कार्टन को भी जब्त किया हैं। यह चारों फैक्ट्री अशोक चौधरी और रवि बालोत मीणा चला रहे थे। इन दोनों ने ये जमीन किराए पर लेकर अ‌वैध फैक्ट्री डाली हुई थी। अब दोनों को पकड़ने के लिए सीएसटी की विशेष टीम गठित की गई है।

कैसे होती है शराब जहरीली
मिलावट खोर एथाईल एल्कोहोल की जगह मिलावटी शराब में मिथाइल एल्कोहोल का इस्तेमाल कर लेते हैं। इसके कारण शराब जहरीली हो जाती हैं। इसके कारण भारी जनहानि हो जाती हैं।

सीएसडी की फर्जी लोगो लगी मिली शराब की बोतले
जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने फैक्ट्री में सर्च किया तो वहां बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। इन बोतलों में फर्जी सीएसडी (आर्मी कैंटीन) की सील भी मिली। ये लोग इन शराब की बोलतों को आर्मी कैंटीन का बताकर बेच रहे थे।
रेड में पकड़े गए मजदूरों से पुलिस कुछ खास जानकारी नहीं जुटा पाई हैछ। ये लोग फैक्ट्री में केवल शराब बनाने का काम किया करते थे। इन्हें यह जानकारी नहीं है कि शराब बनाने के लिए स्पिरिट और केमिकल कहां से आ रही थी। शराब पैक होकर जाती कहां थी।

जिम्मेदारों के खिलाफ लापरवाही करने पर हुआ एक्शन
एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांभा ने बताया- चार फैक्ट्री पर रेड के दौरान दोनों की थानों के चारों बीट कॉन्स्टेबल ने फैक्ट्री की जानकारी नहीं होना बताया। यह ड्यूटी के प्रति चारों कॉन्स्टेबल की लापरवाही है। इसे देखते हुए चारों को निलंबित कर दिया गया है। सदर और शिवदासपुरा सीआई के खिला‌फ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।