May 7, 2024

नई दिल्ली। कड़कडडूमा कोर्ट में दिल्ली में दंगे भड़काने के मास्टरमाइंड ताहिर हुसैन उसके भाई शाह आलम और 15 अन्य लोगों के खिलाफ 1 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की गई है। कड़कडड़ूमा कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने मामले में 75 गवाहों की भी जानकारी दी। चार्जशीट में ताहिर हुसैन को ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगे का मास्टरमाइंड बताया गया है। चार्जशीट में दंगाइयों को शरण देने, दंगों में आगजनी और हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए ताहिर के घर का इस्तेमाल करने का हवाला दिया गया है। साथ ही दंगा फैलाने के लिए ताहिर के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्वी दिल्ली में हिंसा के समय ताहिर हुसैन अपने चांद बाग वाले घर पर मौजूद था। एसआइटी की जांच में यह भी बात सामने आयी है। चार्जशीट के अनुसार ताहिर ने दिल्ली दंगों को लेकर हिंसा भड़काने की साज़िश पहले ही कर ली थी, ताहिर के घर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन हैरानी की बात ये की जब पुलिस ने कैमरे का रिकॉर्ड खंगाला तो उसमें दंगे से 15 दिन पहले से ही रिकॉर्डिंग बंद थी। जो थी उसका डेटा मिटा दिया गया।