May 17, 2024

कैशबैक रिवॉर्ड कूपन का झांसा देकर युवक से ठगी : शातिर ठग ने खुद को बताया फोन-पे कस्टमर एग्जीक्यूटिव, खाते से निकाले 10 हजार रुपए

चूरू। चूरू जिले में भी ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस बार ठगों ने युवक को फोन-पे पर कैशबैक का ऑफर देकर ठगी की। शातिर ठगों ने वार्ड-36 के सुशील कुमार को कैशबैक का ऑफर देकर करीब 10 हजार रुपए की ठगी की है। ठगी के बाद युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत दी और टोल फ्री नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि शातिर ठग ने खुद को फोन-पे कस्टमर केयर का एग्जीक्यूटिव अविनाश शर्मा बताया। उसने कहा कि उनके फोन-पे पर 4 हजार 999 रुपए का कैशबैक रिवॉर्ड का कूपन भेजा गया है, वो उस कूपन को रिसीव क्यों नहीं कर रहे हैं। ठग ने कहा कि कूपन का इस्तेमाल करते ही उनके बैंक खाते में रुपए आ जाएंगे। शातिर ठग ने उसको अपनी बातों में फंसाकर फोन-पे पर कैशबैक रिवॉर्ड कूपन से पे बटन दबाने के लिए कहा। इसके अलावा अन्य प्रक्रियाएं भी बताई।
पीड़ित ने बताया कि उसने शातिर ठग की बातों में आकर 2 बार कैशबैक रिवॉर्ड के दो कूपन का इस्तेमाल किया। इस प्रक्रिया के थोड़ी देर बाद ही उसके खाते से 9 हजार 998 रुपए निकल गए। घटना के बाद वह कोतवाली थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। इसके अलावा उसने साइबर ठगी के टोल फ्री नंबर 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी है।