May 6, 2024

भाजपा सांसद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, संपति हड़पने की कोशिश का आरोप

सीकर। राजस्थान के सीकर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के खिलाफ आदर्श नगर थाने में न्यायालय के इस्तगासे से गुरुवार शाम को धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया है। आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के मंत्री जीववर्धन शास्त्री ने यह मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन पर फर्जी लैटर पैड छपवाकर अवैध सभा बुलाने व आर्य प्रतिनिधि सभा के कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये दर्ज करवाई रिपोर्ट
आर्य प्रतिनिधी सभा के मंत्री जीव वर्धन शास्त्री की आदर्श नगर थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में सांसद स्वामी सुमेधानंद के अलावा गोपालपुरा स्थित मुक्तानंद नगर निवासी देवेन्द्र कुमार, भरतपुर के बयाना निवासी रविशंकर गुप्ता और अंकुश जैन व दीपक शास्त्री को नामजद किया है। आरोप लगाया कि सांसद स्वामी सुमेधानंद वर्ष 2021 में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान चुने गए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने व्यक्तिगत व्यस्तता का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और सभा ने उनके स्थान पर किशनलाल गहलोत को प्रधान नियुक्त कर दिया। सांसद स्वामी सुमेधानन्द ने प्रधान पद पर न रहते हुए भी अन्य आरोपियों के साथ फर्जी लैटर पैड छपवा लिए और सभा की अवैध बैठक बुलाने लगे। स्वामी सुमेधानंद ने आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान की गतिविधियों को बाधित करने के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग कर बैंक खातों को भी बंद कराने का षड्यंत्र किया तथा वे रजिस्ट्रार सोसाइटी को भी भ्रमित किया। अन्य आरोपियों के साथ प्रतिनिधि सभा की अचल सम्पत्ति को कब्जाना चाहते हैं।

इनका कहना है-
आर्य समाज के जरिए पिछले 40 वर्षो से सेवा कार्य में जुटा हूं। मुझे पुलिस में दी शिकायत की कोई जानकारी नहीं है। अभी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुम्बई आया हूं। आते ही शिकायत का पता लगाएंगे।

सुमेधानंद सरस्वती, सांसद, सीकर
कोर्ट इस्तगासा के जरिए प्रकरण दर्ज किया है। सांसद के खिलाफ आरोप होने पर सीआइडी सीबी इसकी जांच करेगी।
हवा सिंह, एसीपी, आदर्श नगर, जयपुर।