May 6, 2024

सीएम भजनलाल बोले – बीजेपी का हर कार्यकर्ता कैमरे की नजर में, कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं, वो जनता को क्या गारंटी देगी

भीलवाड़ा। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा है, जिसमें सभी को पास होना है। चुनाव में मात्र 36 घंटे शेष है। सभी कार्यकर्ताओं को अपना पूरा समय देना है, अंतिम छोर तक संपर्क कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना है। बूथ स्तर तक के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी हम सभी की है।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कैमरे की नजर में है। पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता का भी आंकलन होता है और काम नहीं करने वाले कार्यकर्ता का भी। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव के शेष बचे समय में विशेष रणनीति तैयार कर अपने अपने बूथ को बड़े मार्जिन से जीतने के लिए कमर कस लेनी है।

सीएम भीलवाड़ा में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बूथ विजय संकल्प बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ और लूट की बात करती है। ये भ्रष्टाचार की जननी है। यह एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ घोषणा करती है। जिस पार्टी की कोई गारंटी नहीं, वो जनता को क्या गारंटी देगी।

उन्होंने कहा- बीजेपी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजक है। उन पर अपने अपने बूथ, शक्ति केंद्र को देखने की जिम्मेदारी होती है। अपनी हर एक कमजोरी को दूर कर बूथ को मजबूत करने का दायित्व उन पर होता है। एक एक वोटर को घर से निकलने का काम वे करते है।

भाजपा प्रत्याशी बोले- विकसित भीलवाड़ा बनाएंगे
लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपना विजन रखते हुए विकसित भीलवाड़ा की परिकल्पना को सभी के समक्ष रखा। सांसद सुभाष बहेडिया ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा कर फिर एक बार मोदी सरकार के लिए जुट जाने की बात कही।