April 29, 2024

साइकेट्रिक क्लीनिक पर सीएमएचओ का छापा, नशे की दवाएं बिकने की जानकारी पर पहुंचे हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर

श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर में अंबेडकर चौक पर स्थित एक साइक्रेट्रिक क्लीनिक पर शुक्रवार को सीएमएचओ की टीम ने छापा मारा। क्लीनिक पर नशा छुड़ाने की आड़ में नशे में उपयोग होने वाली दवाओं की बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इस पर सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम में ड्रग इंस्पेक्टर गौरीशंकर भी शामिल थे। उन्होंने वहां मिली दवाओं की जांच की। इनमें कई एनडीपीएस घटक की दवाएं होने की भी जानकारी मिली है। कार्रवाई सादुलशहर के अमर साइक्रेटिक क्लीनिक पर हुई। यहां दोपहर में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया। आसपास के लाेग इस क्लीनिक के पास एकत्र हो गए। टीम ने क्लीनिक के संचालक के बारे में जानकारी जुटाई। संचालक पंजाब का रहने वाला है और वह मौके पर मौजूद भी नहीं था। इसे उत्तराखंड का एक डॉक्टर संचालित कर रहा था।

कर रहे हैं रिकॉर्ड की जांच

सीएमएचओ डॉ.अजय सिंगला ने मौके पर रिकॉर्ड कब्जे में लिया और वहां मिली दवाओं की जांच शुरू करवा दी। इन दवाओं में कई एनडीपीएस घटक की दवाएं भी शामिल हैं। शाम तक क्लीनिक के रिकॉर्ड और मौके पर मिली दवाओ की जांच जारी थी। डॉ.सिंगला ने बताया कि इन दवाओं के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इस क्लीनिक पर लंबे समय से नशे की दवाओं की बिक्री की शिकायत मिल रही थी। इस संबंध में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है। कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की संभावना है ।