April 29, 2024

हरियाणा-राजस्थान के 5 जिलों के अफसरों की मीटिंग, अंतरराज्यीय बॉर्डर पर बढ़ाएंगे चौकसी; गिरफ्तारी के लिए 100 बदमाशों की लिस्ट शेयर

भिवानी। हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार को हरियाणा व राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में राजस्थान व हरियाणा के पांच जिलों के SP, DSP व SHO ने विभिन्न मसलों पर चर्चा कर मास्टर प्लान बनाया।

भिवानी SP कार्यालय में राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ व झुंझनू और हरियाणा के भिवानी व महेन्द्रगढ़ ज़िला के SP, DSP व SHO की बैठक में गहन मंथन किया गया। चुनाव को निष्पक्ष करवाने के लिए वांछित अपराधियों को चुन चुन कर जेल में ठोकने को लेकर योजना तैयार की गई।

भिवानी SP वरूण सिंगला ने बताया कि अंतरराज्यीय बैठक में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक करवाने के लिए चुनाव के नियम व निर्देशों की पालना को लेकर गहन मंथन किया है। पांचों जिलों के वांछित अपराधियों की लिस्ट आपस में शेयर की है। जिसमें 100 से ज़्यादा वांछित अपराधियों के नाम हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा व राजस्थान के अंतरराज्यीय बॉर्डर पर 10 नाके व CCTV लगाए गए हैं। साथ ही कच्चे रास्ते को भी चिह्नित किया है। ताकि हर अपराधी की हर गतिविधि पर पैनी नज़र रखी जा सके और समय रहते उन्हें क़ाबू किया जा सके।

एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि नाकों पर 50 हज़ार रुपए या इससे अधिक लाने ले जाने, अवैध हथियारों व शराब की तस्करी पर विशेष व पैनी नज़र रहेगी। उन्होंने कहा कि आमजन भी ज़्यादा नकदी लेकर न चले।