May 17, 2024

सीएमएचओ की अनूठी पहल कोरोना का टीका लगवाओ, इनाम पाओ : साइकिल, स्मार्ट वॉच और भी कई इनाम वैक्सीन लगाने पर मिलेंगे

जोधपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई नवाचार किए गए। इस कड़ी में जोधपुर CMHO ने अनोखी पहल की है। कोविड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है। जोधपुर में कोरोना टीकाकरण करवाने वालों को लकी ड्रॉ से साइकिल, स्मार्ट वॉच, वॉटर बॉटल, स्कूल बैग जैसे इनाम दिए जाएंगे। यह योजना 1 से 15 मार्च और 16 मार्च से 30 मार्च तक दो चरण में होगी। जो लाभार्थी अपना पहला या दूसरा टीका लगवाने पहुंचेंगे उन्हें इनाम मिल सकता है।

सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा व आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि जिले में अब तक कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एक अनूठी पहल करते हुए 1 मार्च से अपना वैक्सीनशन करवाने वाले लाभार्थियों के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न इनाम की घोषणाएं की गई है। उन्होंने बताया जिले में किसान भवन कोविड टीकाकरण केंद्र पर जो भी पात्र लाभार्थी अपना टिकाकरण करवाने पहुँच रहे है तो ऐसे लाभार्थियों को टीका लगवाने के बाद इनाम का भी प्रावधान किया गया है।

दो अलग अलग आयु के पात्र लाभार्थी

1. 15 से 17 आयु वाले

2. 18 से अधिक सभी आयु वर्ग

15 से 17 आयु वर्ग में प्रथम अथवा द्वितीय खुराक लगवाने वालों को यह मिलेगें इनाम

प्रथम पुरस्कार :-साइकिल (1)

द्वितीय पुरस्कार:- स्मार्ट बैंड/वॉच (2)

तृतिया पुरस्कार :-तांबे की वाटर बोटल (3)

सांत्वना पुरस्कार :- स्कूल बैग (4)

18 प्लस वालों को इनाम में मिलेंगे

प्रथम पुरस्कार :- स्मार्ट फ़ोन (1)

द्वितीय पुरस्कार :- मिक्सर /ग्राइंडर (2)

तृतिया पुरस्कार :- कैसरोल (3)

सांत्वना पुरस्कार :- बाटी मेकर ओवन (4)

किसान भवन में स्थित केअर इंडिया के सौजन्य से कोविड टीकाकरण केंद्र में अथवा केयर इंडिया के सहयोग से उपलब्ध करवाए गए मोबाइल वाहन से वांचित खुराक प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थी को लक्की ड्रॉ द्वारा चयनित किया जाएगा।

पहला लक्की ड्रॉ 17 मार्च और दूसरा लक्की ड्रॉ 31 मार्च को
गौरतलब है कि डोर टू डोर वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन वैन का 5 फरवरी से शुभारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से लोगों को उनके घर पर वैक्सीन लगवाने की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्र में बाइक वैक्सीनेशन एक्सप्रेस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।