May 18, 2024

स्पा और मसाज सेंटरों में मिल रही अनैतिक काम की शिकायत, पुलिस ने दी दबिश

जैसलमेर। पुलिस ने शनिवार को स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्ध लोगों को कोतवाली थाने लेकर आई। इसके साथ ही हिदायत दी कि वे शहर में इस तर के सेंटर संचालित नहीं करेंगे। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि हमको कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इन स्पा और मसाज सेंटरों में मसाज के अलावा भी कई अनैतिक काम होते हैं। शनिवार को हमने टीम बनाकर सभी स्पा सेंटर पर दबिश दी तथा उनकी जांच की। दो मसाज सेंटर पर 2 लोग संदिग्ध लगे और सही जानकारी नहीं देने पर उन्हें थाने लेकर आई। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने सभी स्पा सेंटर वालों को सख्त हिदायत दी है कि अगर उन्होंने स्पा सेंटर कि आड़ में कोई भी अन्य अनैतिक काम किया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गली गली लगे हैं स्पा सेंटर
जैसलमेर में दिनों गली गली स्पा सेंटर की भरमार है। रिहायसी इलाकों में भी इस तरह के स्पा और मसाज सेंटर खुल जाने से मोहल्ले के बाशिंदों ने कई बार इनका विरोध भी किया है। गौरतलब है कि पर्यटन शहर में यहां विदेशी सैलानियों की भरमार रहती है। शहर में पहले इक्का दुक्का ही मसाज सेंटर थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ गई है।