May 4, 2024

जयपुर। कोरोना वायरस के मामले राज्य में कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटो में प्रदेश में कुल369 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल 11245 कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। इसके अतिरिक्त आज कोरोना से 9 लोगों की मृत्यु हो गई। इससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 255 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज सबसे ज्यादा मामले 100 संक्रमित जयपुर में पाए गए। , भरतपुर में 51 , जयपुर में 100 जोधपुर में 65 , कोटा में 7 , पाली में 39 ,सिरोही में 1 , अजमेर में 9 व बांसवाड़ा में 1, बूंदी में1, श्रीगंगानगर में 1, झालावाड़ में 2,झुंझुनु में 12 , बारां में 1, बीकानेर में 3, जालौर में 2, करौली में 4, डूंगरपुर में 1, धोलपुर में 3, दौसा में 4, चूरू में 7, भीलवाड़ा में 2, बाड़मेर में 5, नागौर में 9, पाली में 39,सवाईमाधोपुर में 1, सीकर में 8, पॉजीटिव पाए गए।