May 19, 2024

नो-बॉल को लेकर आपस में भिड़े खिलाड़ी, चाकू से काटा एक युवक का कान

यूपी के बाराबंकी में क्रिकेट मैच में नो-बॉल को लेकर दो टीमों में जमकर विवाद हो गया. हार-जीत के लिए क्रिकेट ग्राउंड जंग का मैदान बन गया. यही नहीं, विवाद इतना बड़ा की एक टीम ने दूसरी टीम के खिलाड़ी का कान काट डाला. घायल खिलाड़ियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यही नहीं, इस मारपीट के दौरान 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दरअसल, ये मामला थाना बदोसराय के हातापुरवा गांव का है. हातापुरवा गांव में दो टीमें क्रिकेट मैच खेल रही थीं. तभी एक गेंद को नो बॉल करार देने पर आपस में खिलाड़ियों की झड़प हो गई. देखते ही देखते क्रिकेट का मैदान जंग का मैदान बन गया.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें क्रिकेट के बैट से खिलाड़ी आपस में एक दूसरे को पीट रहे हैं. दोनों टीमों में विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी तक शुरू हो गई. वहीं, इस बीच एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी का कान काट लिया.

घायल खिलाड़ी ने बताया कि नो बॉल को लेकर विवाद हुआ था. इन लोगों ने मुझे मारा और कान पर चाकू मार दिया, जिससे मेरा कान कट गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

सीओ दिनेश दुबे का कहना है कि क्रिकेट मैच के दौरान बच्चों-बच्चों में आपस में मार पिटाई हो गई. इसमें राजेन्द्र नाम के लड़के के कान में चोट लगी और उसका कान फट गया. वहीं, दूसरा लड़का पुष्पेंद्र है उसके हाथ में फ्रैक्चर आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.