May 19, 2024

कार्यवाहक तहसीलदार का चार्ज मिलते ही मांगने लगा रिश्वत, ACB की टीम ने 10 हजार रुपए लेते पकड़ा

सिवाना (बाड़मेर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को सिवाना के कार्यवाहक तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। आरोपी ने एक खेत में जाने के लिए रास्ता देने की एवज में रकम की मांग की थी। स्थाई तहसीलदार नहीं होने पर बाबूसिंह को कुछ दिन पूर्व ही यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

जोधपुर रेंज में ACB के डीआईजी विष्णु कांत ने बताया कि सिवाना तहसील के थापन गांव निवासी थानाराम ने सिवाना SDM कोर्ट में रास्ता विवाद को लेकर एक वाद दायर किया हुआ है। सिवाना SDM ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित को मौका मुआयना कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। बाबूसिंह ने मौका मुआयना कर थानाराम के पक्ष में रिपोर्ट करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई। इस पर थानाराम ने जालोर स्थित ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के सत्यापन में इसकी पुष्टि होने के बाद आज थानाराम को 10 हजार रुपए के साथ बाबूसिंह के पास भेजा गया। थानाराम से 10 हजार रुपए लेकर बाबूसिंह ने अपनी जेब में डाल दिए। उसी समय उप अधीक्षक अन्नराज के नेतृत्व में ACB की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसकी जेब से रंग लगे रुपए भी बरामद कर लिए गए।