May 12, 2024

हमले में गंभीर रूप से घायल दूसरे को भर्ती कराया
बीकानेर। कानासर की रोही में रेलमाता मंदिर के पास बुधवार की शाम हुई खूनी वारदात में एकराय होकर आये हमलावारो ंने दो भाईयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया,हमलेबाजी में एक भाई की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी ४० राकेश तंवर और उसका भाई बाबूलाल बुधवार की शाम रेलमाता मंदिर में अपनी जमीन संभालने गये थे,जहां धारदार हथियारों से लैस होकर आये चेतन तंवर और उसके साथ शािमल सात-आठ जनों ने दोनों भाईयों को घेर कर उन पर हमला कर दिया।
हमलेबाजी में सिर में गंभीर चोट लगने से राकेश तंवर की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बाबूलाल लहुलुहान हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीछवाल पुलिस ने जांच पड़ताल कर हमलावारों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी लेकिन एक भी हमलावार पकड़ में नहीं आया। वारदात की सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल के लिये सीओ सदर राजेन्द्र सिंह राठौड भी मौका स्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में चल रही आपसी रंजिश के चलते हुई इस वारदात को लेकर देर रात तक कोई कार्यवाही दर्ज नहीं हो पायी थी। पुलिस ने वारदात में घायल बाबूलाल के पर्चा बयान लेने के प्रयास किये लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण बयान नहीं दर्ज नहीं हो पाये। वारदात के मौके स्थल पर तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त जाब्ता लगाना पड़ा। पुलिस ने हमलावारों की तलाश में यहां पुरानी गिन्नाणी में उनके घरों-ठिकानों पर दबिश दी।