May 18, 2024

बेटी के प्रेमी को बाप ने गला घोंटकर मारा

बूंदी। तालेड़ा पुलिस ने दस दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी अर्जुन सैनी (33) निवासी लंका गेट सिलोर रोड बूंदी और रवि मालव (34) निवासी कोटा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अर्जुन सैनी के भाई भीम सैनी (40) व अन्य एक फरार साथी की तलाश की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को बूंदी से पकड़ा गया है। आरोपी अर्जुन सैनी व भीम सैनी अवैध बजरी के कारोबार करते है। दोनों ने बजरी परिवहन कर काफी रुपए भी कमाया। आरोपी रवि मालव इनके पास मुंशी का काम करता है।

बेटी से शादी करने से पहले मारा
बूंदी टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले आजाद कुमावत (23) की हत्या की गई थी। वह बेरोजगार था। पूछताछ में आरोपी अर्जुन सैनी ने बताया कि आजाद कुमावत उनके यहां काम करता था। उसके बड़े भाई भीम सैनी की बेटी से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब एक साल पहले आजाद उसकी नाबालिग भतीजी को भगा ले गया था। जिसके बाद लव मैरिज कर दोनों कोटा में रहने लगे। जिसके कुछ दिनों बाद ही समझाइश कर दोनों को वापस बुला लिया गया। जिसके बाद आजाद यहां आकर रहने लगा। उसको बार-बार आरोपी जान से मारने की धमकी देते थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि आजाद ने जयपुर हाई कोर्ट में शादी करने के लिए रिट पिटीशन लगा रखी है। उसकी हत्या की योजना बनाकर आजाद को बेटी से शादी कराने की कहकर मिलने के लिए कोटा के आरके पुरम बुलाया। स्कोर्पिंयो गाड़ी में बैठाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। 18 सितंबर को तालेड़ा थाना क्षेत्र के जाखमूण्ड खदान में पानी भरा होने पर वहां लोहे के जंजीरों से शव को बांधकर डाल दिया। 22 सितंबर को पुलिस को ग्रामीणों की सूचना पर शव मिला। पूछताछ में सामने आया है कि दो महीने पहले भी आरोपियों ने हत्या करने की योजना बनाई थी, लेकिन वह अपने उसमें कामयाब नहीं हो सके।

यह था मामला
जाखमूण्ड खदान में भरे पानी में 22 सितम्बर को एक युवक का शव पड़ा मिला था। लाश को लोहे की जंजीरों से बांधकर डाला गया था। तीन-चार दिन पुराने शव हल्का होने पर पानी की सतह पर आया तो ग्रामीणों को दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की। मृतक की पहचान आजाद कुमावत के रूप में होना सामने आया। मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में गला दबाकर मर्डर करना सामने आया था।