May 18, 2024

आगामी 4 महीने तक राजस्थान में आतिशबाजी पर रोक, गृह विभाग ने दिए आदेश
बीकानेर। गृह विभाग ने आगामी चार महीने के लिए प्रदेश में आतिशबाजी को लेकर आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग ने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका का हवाला देकर प्रदेश भर में शुक्रवार से पटाखों सहित हर तरह की आतिशबाजी के बेचने और चलाने पर रोक लगा दी है। इससे साफ है कि इस साल दशहरा और दिवाली पर आतिशबाजी नहीं हो पाएगी। गृह विभाग ने इसकी एडवाइजरी जारी कर दी है। यह रोक 1 अक्टूबर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक के लिए लगाई है। 31 जनवरी तक पटाखों के अस्थायी लाइसेंस जारी करने पर भी रोक लगा दी है। गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश दिए हैं। जिला स्तर पर बड़ी संख्या में दिवाली पर अस्थायी लाइसेंस जारी होते हैं। बता दे कि पिछले वर्ष भी आतिशबाजी पर रोक लगायी थी।