May 4, 2024

कचोरी में निकली मरी हुई छिपकली, सीएमएचओ ने दिए जांच के आदेश]

जयपुर। बाजार में कचौरी-समोसे खाना महंगा साबित हो सकता है। ऐसा ही मामला रविवार को श्याम नगर इलाके में सामने आया। जब श्याम नगर में एक मिष्ठान भंडार पर वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने आधी कचौरी खाई तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। इसके बाद अखिल ने मिष्ठान भंडार के मैनेजर को इसकी शिकायत की। सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रविवार रात को उन्हें इस मामले की शिकायत मिली। जबकी मामला रविवार दोपहर का था। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर नरेश को जांच कार्रवाई के आदेश दिए है। वहीं, सीएमएचओ ने बताया कि उन्हें वीडियो मिले है। इस आधार पर खाद्य सामग्री की जांच की जा रहीं है। लेकिन छिपकली वास्तविकता में कचौरी से ही निकली थी।
यह तब साबित हो सकता था। जब रविवार दोपहर में घटना के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचती। अब यह मामला पुलिस जांच का है कि छिपकली कचौरी के अंदर से निकली थी या नहीं। श्याम नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं हुई है।