May 18, 2024

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने किया सुसाइड : रिश्तेदार बोले- 1 महीने पहले नौकरी छोड़ आया था घर

भरतपुर। भरतपुर में सेना की तैयारी कर रहे एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक का शव सोमवार सुगह गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि नई पॉलिसी लागू होने के बाद से युवक ने तैयारी करना बंद कर दिया था। युवक कबड्‌डी का भी नेशनल प्लेयर था। मामला जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के बिलाैठी गांव का है। कन्हैया गुर्जर (22) पुत्र महाराज सिंह गुर्जर 12वीं कक्षा पास करने के बाद से ही सेना भर्ती की तैयारी में जुट गया था। पांच भाई और दो बहनों में सबसे छोटा कन्हैया सेना में भर्ती होना चाहता था। सभी भाई बहन और पिता का भी सपना था कि उनका भाई फौजी बने। परिजनों ने बताया कि जब से अग्निपथ योजना की घोषणा हुई, तभी से कन्हैया ने दौड़ भाग करना बंद कर दिया। परिजनों ने बताया कि कन्हैया का कहना था कि अब सैनिक बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा। 4 साल बाद आकर भी जब कुछ और काम करना है तो अभी से क्यों ना किया जाए।

सुबह घर पर नहीं मिला
सोमवार सुबह जब सभी परिजन जागे तो कन्हैया घर में नहीं था। सभी को चिंता हुई कि कई दिनों से वह दौड़ लगाने नहीं जा रहा है, फिर आखिर कहां गया। तलाश किया तो गांव से बाहर वह खेत में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक युवक कबड्‌डी में स्टेट का भी प्लेयर रह चुका है। मृतक युवक के पिता किसान है और भाई मजदूरी करते हैं। सभी का सपना था कि कन्हैया फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करे।

मृतक तीन बार दे चुका था टेस्ट
कन्हैया के मामा का कहना है की, कन्हैया 22 साल का था वह तीन बार टेस्ट दे चुका था लेकिन उसका टेस्ट फ़ाइनल नहीं हुआ। उसका फिजिकल फिट था। वह हर बार फिजिकल में पास हो चुका था। हालांकि कन्हैया के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कन्हैया के मामा का कहना उसके भाई और पिता किसी से बात नहीं करना चाहते। कन्हैया गुड़गांव में एक मोबाइल कंपनी में काम करता था। लेकिन, वहां से भी नौकरी छोड़कर आ गया।

पुलिस बोली ओवरऐज हो गया था
चिकसाना थाना अधिकरी विनोद मीणा सुसाइड की खबर सुन मृतक के घर पहुंचे और जांच की जिसके बाद उन्होंने बताया की, युवक की उम्र 22 साल थी जिसका जन्म 20 जून 2000 को कन्हैया का जन्म हुआ था। जिसके हिसाब से वह 22 साल का हो चुका था। वह आर्मी भर्ती नहीं देख सकता था। हालांकि अग्निपथ योजना लागू होने के बाद सरकार ने उम्र बढ़ाकर 23 साल कर दी है।