May 19, 2024

मजदूरी करने आंध्रप्रदेश गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत : परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

चूरू। चूरू के राणासर गांव के एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। युवक आंध्रप्रदेश क्षेत्र में मार्बल कटिंग ठेकेदार के यहां काम कर रहा था। जिसकी आंध्रप्रदेश से चूरू लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक का शव सोमवार रात चुरू पहुंचा। जहां परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से मना कर दिया।
राणासर निवासी बालचंद ने बताया कि उसका भतीजा प्रेमचंद (25) करीब चार-पांच महीने पहले गांव के ठेकेदार प्यारेलाल के साथ मजदूरी करने गया था। जिसने दीपावली के दिन अपने परिजनों से बात की थी। उसके बाद प्रेमचंद से कोई संपर्क नहीं हुआ। सोमवार रात सूचना मिली कि प्रेम की मौत हो गई है और उसका शव एम्बुलेंस में रखा है। जबकि ठेकेदार मौत का कोई कारण नहीं बता रहा है। चाचा बालचंद ने बताया कि पांच भाई बहनों में प्रेमचंद सबसे छोटा था। जिसकी 3 बेटियां हैं। एक बेटी चार दिन पहले ही हुई है।
सदर थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने ठेकेदार प्यारेलाल पर मजदूर प्रेम की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच संबंधित थानाधिकारी को भेजी जाएगी। मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।