May 5, 2024

रोडवेज बस के ड्राइवर से मारपीट : सवारियां बैठाने पर विवाद, प्राइवेट बस के कर्मचारियों ने फाड़ी वर्दी

चूरू। शहर के धर्मस्तूप लाल घंटाघर के पास सोमवार देर शाम को हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बस के कंडक्टर की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के गुलियाणा निवासी प्रवीण कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह सरकारी विभाग चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अण्डरटैकिंग की बस में कंडक्टर है। उनकी बस सालासर से चण्डीगढ़ रूट पर चलती है। सोमवार को वह और ड्राइवर सुभाषचन्द्र अग्रसेन नगर फाटक पर पहुंचे तो फाटक बंद होने के कारण बस को चूरू डिपो से होकर लाल घंटाघर पहुंचे। वहां पर गढ़वाल ट्रेवल्स की प्राइवेट बस खड़ी थी। उनकी बस रुकते ही गढ़वाल ट्रेवल्स के कर्मचारियों ने कहा कि यहां आपकी बस में सवारी नहीं बैठने देंगे। इतना कहते ही उक्त बस के कर्मचारी सुरेन्द्र, रहीस और 2-3 अन्य लोग गाली गलौज करने लगे और थाप मुक्कों से बस के ड्राइवर सुभाषचन्द्र के साथ मारपीट करने लगे। उनकी वर्दी फाड़ दी। उन्होंने धमकी दी की अगर इस रूट पर दुबारा आए तो जान से मार देंगे।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि बस में हिसार और चण्डीगढ़ की सवारियां बैठी थी। उनको बस से उतार दिया गया। सुरेन्द्र, रहीस और 2-3 साथियों ने राजकार्य में बाधा डालते हुए सरकारी ड्राइवर सुभाषचन्द्र के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी है, जिससे उनकी बस का संचालन भी नहीं हो पाया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।