May 7, 2024

नृसिंग छात्र संगठन की मासिक बैठक आयोजित
बीकानेर।
नृसिंग छात्र-छात्राओं की विभिन्न मांगों को लेकर संगठन की ओर से आज सीएमएचओ कार्यालय अधिकारी को छ: सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बजरंग सियाग ने बताया कि जिले में बिना नर्सिंग कोर्स किए कार्य करने वाले नर्सिंगकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार निजी अस्पतालों में कार्यरत स्टाफ नर्स को वेतन प्रतिमाह 2० हजार एवं अन्य सुविधाएं देने, समान वेतन प्रणाली के आधार पर कार्य करवाने, प्रदेशभर में 2० हजार पदों पर भर्ती निकालने, नर्सिंग छात्रों के परीक्षा परिणाम में हो रही देरी पर कार्रवाई करने, आर.एन. सी. और आई.एन.सी. नर्सिंगकर्मियों को नर्सिंग स्टाफ को दवाईयां लिखने व रखने का अधिकार देने की मांग की जा रही है। इस पर प्रदेशभर के नर्सिंगकर्मियों की ओर से पूर्व में कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इससे पूर्व पब्लिक पार्क में संगठन के प्रदेश प्रभारी सांवर जोशी के आदेशानुसार मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन पदाधिकारियों की ओर से नृसिंग छात्र-छात्राओं को आ रही विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
ये रहे मौजूद
बजरंग सियाग, मालाराम, मुकेश, लेखराम, रवि, दुष्यंत, अनिल, योगेश, नरेन्द्र, सुरेन्द्र, कमलेश, राहुल, गुफरान, मामराज आदि मौजूद रहे।