May 20, 2024

सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मील योजना के सामाजिक अंकेक्षण के लिए ग्राम संसाधन व ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, पाँचू , खाजूवाला व पूगल पंचायत समितियों के ब्लॉक व ग्राम संसाधन व्यक्तियों व कार्मिकों ने भागीदारी निभाई। कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने कहा कि योजनाओं को आम आदमी तक पहुचाना का हमारा कर्तव्य है। हर जरूरतमन्द को इनका लाभ मिलना चाहिए। अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा ने मनरेगा की विस्तृत जानकारी दी व वर्क साइट सुविधाओं के बारे में बताया। सहायक अभियंता मनीष पूनिया ने योजना अधिनियम, मास्टर परिपत्र व तकनीकी संबधी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी शालिनी गुप्ता ने योजना से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उरमूल ज्योति संस्थान के चेतनराम गोदारा ने सामाजिक अंकेक्षण की उपयोगिता व महत्ता के बारे में बताया। उरमूल सेतू संस्थान के महावीर आजाद ने योजनाओं में पारदर्शिता के साथ कार्य करने के संबध में प्रशिक्षण दिया। वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा ने लेखा संबधी जानकारी दी। एमआईएस मैनेजर संजय श्रीमाली ने मनरेगा वेबसाइट के बारे में बताया।आईईसी मैनेजर गोपाल जोशी ने सूचना, शिक्षा व संचार, गुणवत्ता पूर्ण करने की जानकारी दी। संचालन सुनील जोशी ने किया।