May 13, 2024

ईडी ने अटकाई सियासी नियुक्तियां, कार्यकर्ताओं का इंतजार बढ़ा
जयपुर। राज्यसभा चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियां होने की आस बंधी थी, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का नोटिस मिलने की वजह से फिलहाल नियुक्तियों पर ब्रेक सा लग गया है। माना जा रहा है कि ईडी का मामला खत्म होने के साथ कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा दिया जाएगा। अब राजनीतिक नियुक्तियों की दो सूचियां जारी हो चुकी हैं। इसमें 132 नेताओं को नियुक्तियां दी गई हैं। पहली सूची में 58 और दूसरी सूची में 74 नेताओं को नियुक्तियां दी गई थी। अब तीसरी सूची में 40 से 50 और नामों की घोषणा होन की पूरी संभावना है। इस पर मशक्कत पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के साथ ही प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने आपस में नामों पर चर्चा कर आलाकमान को भेजेंगे। मगर यह सबकुछ ईडी का मामला शांत होने के बाद ही किया जाएगा।
15 यूआईटी में नियुक्तियां होना बाकी
राजस्थान में अभी आधा दर्जन से ज्यादा बोर्ड, निगम और अकादमियों के साथ ही करीब 15 यूआईटी में राजनीतिक नियुक्तियां होना बाकी है। इनमें कई कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां दी जाएंगी, ताकि 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ काम करें।

इन बोर्ड-निगम में होनी है नियुक्तियां
मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक वित्त निगम, देव स्थान बोर्ड और हाउसिंग बोर्ड

इन अकादमियों में नियुक्तियां बाकी
साहित्य अकादमी, ब्रजभाषा अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, उर्दू अकादमी, ललित कला अकादमी, सिंधी अकादमी और संस्कृत अकादमी

इन यूआईटी में भी नियुक्तियां बाकी
अलवर, माउंट आबू, बाड़मेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, भिवाड़ी, बीकानेर, कोटा, जैसलमेर, पाली, उदयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और श्रीमाधोपुर में यूआईटी तो वहीं जयपुर, जोधपुर और अजमेर विकास प्राधिकरण और मेला प्राधिकरण