May 17, 2024

शिक्षा विभाग ने बढ़ाई पांचवीं बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि
बीकानेर। शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर में होने वाले पांचवीं बोर्ड पैटर्न एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब 14 मार्च कर दी है। पूर्व में शनिवार को ही लास्ट डेट थी लेकिन अब भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के ऑनलाइन फार्म जमा नहीं हो सके हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग को मजबूरी में लास्ट डेट्स में बढ़ोतरी करनी पड़ी है। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से होने वाले इस एग्जाम में 14 मार्च के बाद कोई ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। पंजीयक पालाराम मेवता की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि अगर कोई स्टूडेंट 14 मार्च के बाद भी ऑनलाइन फार्म भरने से वंचित रह गया तो इसके लिए संस्था प्रधान ही जिम्मेदार होगा।
दो साल बाद एग्जाम
दरअसल, पांचवीं बोर्ड का एग्जाम दो साल बाद हो रहा है। कोरोना के कारण पिछले दो साल से इस एग्जाम में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा ही पास किया गया। पांचवीं बोर्ड एग्जाम देकर पास होने वाले स्टूडेंट्स इस बार सीधे आठवीं बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे हैं। वहीं पांचवीं बोर्ड एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स ने लास्ट एग्जाम दूसरी क्लास का दिया था। एक अनुमान के मुताबिक आठवीं बोर्ड में करीब 14 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं जबकि करीब इतने ही स्टूडेंट्स पांचवीं बोर्ड में भी हो सकते हैं।