May 2, 2024

शिक्षा विभाग ने की बड़ी घोषणा : 283 नए महात्मा गांधी स्कूल खोलने के आदेश जारी
बीकानेर,
राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। जहां राज्य शिक्षा विभाग ने एक बड़ी घोषणा कर प्रदेश के 26 जिलों में 283 नए महात्मा गांधी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है।प्रदेश में महात्मा गांधी स्कूल खोलकर अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की कवायद के बीच आज प्रदेश के 283 नए स्कूलों के रूपांतरण की स्वीकृति दी गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घो​षणा की थी कि प्रदेश में 1000 सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे।शिक्षा विभाग ने 26 जिलों में 283 नए स्कूल रूपातरण के आदेश जारी किए गए हैं। नए स्कूलों में सबसे ज्यादा स्कूल जयपुर के हैं, जहां 26 स्कूल खोले गए हैं। वहीं सबसे कम प्रतापगढ़ और श्रीगंगानगर में एक-एक स्कूल खोलने की स्वीकृति दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में 19 और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के गृह जिले में 12 स्कूल खोले गए हैं। जयपुर के अलावा सबसे ज्यादा 25 नए स्कूल अलवर जिले में खोले गए हैं। आज जारी आदेशों में 212 ग्रामीण क्षेत्रों में और 71 स्कूल शहरी क्षेत्रों में खोलने की स्वीकृति दी गई है।बता दें कि इस बार बजट पेश करते हुए सीएम गहलोत ने राज्य में शिक्षा को बढ़ा देने के लिए नए महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खोलने की घोषणा की थी और अब सीएम गहलोत की बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने सीएम गहलोत की स्वीकृति के बाद 26 जिलों में नए महात्मा गांधी स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है।