April 29, 2024

बीकानेर. पीबीएम हैल्प कमेटी के द्वारा संचालित जनता मास्क केंद्र के निशुल्क मास्क वितरण व जनजागरण पेम्पलेटस् वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर डाॅ. कल्ला ने कहा कि कोरोना के प्रति जनजागरण कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम हैं । पीबीएम हैल्प कमेटी जनजागरण के साथ मास्क का वितरण कर अनूठा कार्य कर रही है । कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने डा बीडी कल्ला को पेम्पलेट भेंट किया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने मास्क भेंट किया। डाॅ.कल्ला ने उपस्थित समस्त लोगों को मास्क व पेम्पलेट वितरण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। जनता मास्क केंद्र के संरक्षक भवानी जोशी ने बताया कि जनता मास्क केंद्र के साथ हिंदुस्तान स्काउट-गाइड व सिविल डिफेंस संस्थान के स्वयंसेवक भी तन मन से मास्क निर्माण में जुटे हुए हैं।

उद्घाटन समारोह में उप निदेशक जनसम्पर्क कार्यालय विकास हर्ष, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, डायलेलिस थेरैपिस्ट अनिल पूनिया,राम किशोर बिश्नोई, हिंदुस्तान स्काउट गाइड की संभागीय कोर्डीनेटर कविता जैन, सिविल डिफेंस संस्थान के विमल बिनावरा व कालूराम चैधरी, संजय सिंह सौंलकी, चंद्रवीर चैधरी, रामचंद्र गहलोत,नरेंद्र खत्री, उषाकंवर, राजेश जनागल, कविता गोयल, उमाशंकर व्यास, खेमचंद, रामकिशन, हिंदुस्तान स्काउट गाइड की मंजु सैन, प्रेरणा स्वामी, सुनिता नायक, जयकिशन, सुधीर बिश्नोई, मानसी कंवर, आरती शेखावत, खुशबु सुथार,जसप्रीत कौर,आदि उपस्थित थे।