May 17, 2024

बेटी की शादी के लिए मना करने पर पिता पहुंचा जेल, जानें रौचक मामला
जालोर। जिले के भीनमाल में बेटी की शादी करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में भीनमाल पुलिस ने एक पिता को गिरफ्तार किया है। वही, आरोपी पोपटलाल के खिलाफ करड़ा पुलिस थाने में भी मामला दर्ज है। पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि भीनमाल निवासी पूराराम सोमतमल माली ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि पोपट पुत्र खीमाजी माली निवासी जोरापुरा जिला बनासकांठा भीनमाल में करीब 6 महीने पहले आया और बताया कि उसकी पुत्री की शादी करनी है। कोई लड़का हो तो बताओ। तब उसके भाई प्रकाश कुमार के बारे में बताया और शादी करने के लिए बात की। वहीं, उसके भाई और छोटे भाई प्रकाश को कृषि मंडी के सामने स्थित होटल पर बुलाया। वहां पर पोपटलाल ने प्रकाश को पसंद किया और सगाई तय की। सगाई के बदले 2 लाख 70 हजार रुपये देना भी तय किया गया। वहीं, अगले दिन उसको पैसे भी दे दिए थे। इसके बाद आरोपी पोपटलाल से शादी करने की तारीख तय करने के लिए बोला तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण में वांछित आरोपी पोपटलाल को गुजरात से गिरफ्तार किया।