May 18, 2024

सीकर. जिले के लोसल कस्बे के मुख्य बस बाजार शुक्रवार सुबह में एक कपड़े के शोरूम में आग लगने से 40 लाख रुपए का सामान नष्ट हो गया। आज की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आज बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार स्थित बरी बेस शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग लगने के कारण दुकान में रखा करीब 40 लाख रुपए माल जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना के साथ ही आसपास के दुकानदार व लोग एकत्रित हो गये और पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन व दुकान मालिक को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक लोगों ने अपने स्तर पर ही आसपास के घरो से पानी की भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद दुकान मालिक ने पानी के टैंकर मंगवाकर लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।


फायर ब्रिगेड की देरी से करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया

करीब एक घंटे देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान मौजूद लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए विरोध जताया। करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।