May 19, 2024

नई दिल्ली। पांच कंपनियां अगले महीने अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए संयुक्त रुपए से 6595 करोड़ रुपए जुटाने की संभावना तलाश रही है। अगस्त में कुल 8 कंपनियों के आईपीओ आए थे। अगले महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर को Vijaya Diagnostic IPO और Ami Organics IPO खुल रहा है। दोनों आईपीओ 3 सितंबर को बंद भी हो जाएंगे। विजय डायग्नोस्टिक का आईपीओ 1895 करोड़ का होगा, जबकि एमी ऑर्गेनिक का आईपीओ 600 करोड़ का होगा। विजय डायग्नोस्टिक के शेयर का इश्यू प्राइस 522-531 रुपए रुपए रखा गया है। वर्तमान में प्रमोटर के पास इस कंपनी में 59.78 फीसदी की हिस्सेदारी है। यह आईपीओ 1895 करोड़ का होगा। इसके अलावा आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज, प्रेरणा सीमेंट और श्री बजरंग पावर एंड इस्पात का आईपीओ भी सितंबर के महीने में आ सकता है।
आईपीओ का आधा QIB यानी क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा गया है। 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है। अगर कोई निवेशक इसमें निवेश करना चाहता है तो उसे कम से कम 28 शेयर और इसी के गुणक में शेयर खरीदने होंगे। उसी तरह Ami Organics का कारोबार स्पेशल केमिकल के क्षेत्र में है। इसके शेयर का इश्यू प्राइस 603-610 रुपए रखा गया है। आईपीओ के जरिए जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल के तौर पर किया जाएगा। QII यानी क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा गया है।