April 27, 2024

30 महीने में 13 से शेयर पहुंचे 1393 रुपए पर, वारी रिन्यूएबल्स के शेयरों ने रॉकेट जैसी भरी है उड़ान!
पिछले 6 महीने में निवेशकों को Waaree Renewable Tech के शेयर से 190 फ़ीसदी और 1 साल की अवधि में 354 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Waaree Renewable ने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
नई दिल्ली: शेयर बाजार में इन दिनों तूफानी तेजी जारी है. शेयर बाजार की तेजी से कदमताल करते हुए कई स्मॉलकैप शेयर भी इन दिनों निवेशकों को मनमाना रिटर्न दे रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 67000 का लेवल पार कर लिया है. गुरुवार को निफ्टी में 83 अंक की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 19,833 के लेवल पर पहुंच गया है जबकि सेंसेक्स ने 302 अंक की तेजी देखी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में अच्छी खासी तेजी देखी गई है, इसके साथ ही बैंकिंग और मीडिया शेयरों ने भी आज की तेजी को आगे बढ़ाने में मदद की है.
देश के रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार की बड़ी कंपनी Waaree Renewable ने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. इसने बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स को भारी अंतर से पछाड़ दिया है. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज अक्षय ऊर्जा सेक्टर में काम करती है.
वारी रिन्यूएबल्स के पास सोलर पीवी माड्यूल, बैटरी और अन्य सोलर प्रोडक्ट हैं. वारी एनर्जी इस समय सोलर एनर्जी कंपनियों के मामले में बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है. वारी रिन्यूएबल्स के पास भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है. गुजरात के सूरत, चिखली और अंबर गांव में इसके प्लांट हैं.
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 1 महीने में 37 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. पिछले 6 महीने में निवेशकों को Waaree Renewable Tech के शेयर से 190 फ़ीसदी और 1 साल की अवधि में 354 फ़ीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
Waaree Renewable के शेयर आज से करीब 30 महीने पहले जनवरी 2021 में ₹13.68 के लेवल पर थे. वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर 1390 रुपए के लेवल को पार कर चुके हैं. निवेशकों को इस अवधि में 11000 परसेंट का रिटर्न मिल चुका है.