May 20, 2024

राजस्थान में वन विभाग करेगा बकरे को नीलाम, जानिए रोचक मामले के बारे में

सवाईमाधोपुर। आज तक ईद के अवसर पर बकरों की खरीद परोख्त तो देखी व सुनी होगी, लेकिन किसी भी सरकारी विभाग की ओर से बकरे को नीलाम नहीं किया गया है। लेकिन अब वन विभाग की ओर से एक बकरे को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, वन विभाग ने नौ अगस्त 2023 को गश्त के दौरान सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र के भगवतगढ़ के बनोला का टापरा वन क्षेत्र से एक बकरे को पकड़ा था।

बकरे के संबंध में विभाग की ओर से बकरा मालिक को दो बार नोटिस जारी किए गए। लेकिन बकरा मालिक की ओर से इस संबंध में एक बार तो वन विभाग के खिलाफ ही खुद के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। जब विभाग की ओर से इस संबंध में दूसरा नोटिस जारी किया गया तो बकरा मालिक मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर वन विभाग ने मानटाउन थाने के पास से आरोपी बकरा मालिक को गिरफ्तार किया गया।

अपरहण का मामला कराया दर्ज
जब वन विभाग की ओर से वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बकरे के मालिक को गिरफ्तार किया गया। तो बकरा मालिक की ओर से वन विभाग के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज करा दिया गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से ही बकरे की देखभाल की जाती रही। इस संबंध में वन विभाग की ओर से चौथ का बरवाड़ा न्यायालय के समक्ष मामला पेश किया गया तो मजिस्ट्रेट ने वन विभाग को बकरे को नीलाम करने के आदेश दिए। ऐसे में अब वन विभाग की ओर से बकरे को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है।

इनका कहना है…
अगस्त माह में भगवतगढ़ वनक्षेत्र में एक बकरे को पकड़ा था। बकरा मालिक को कई बार सूचित करने के बाद भी उसने नियमानुसार कार्रवाई नहीं की। ऐसे में अब न्यायालय के आदेश पर बकरे को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है।
दीपक शर्मा, रेंजर सामाजिक वानिकी, सवाईमाधोपुर।