May 18, 2024

जयपुर। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, जयपुर ने बताया कि उक्त दिवस को किसी भी अधिकारी कर्मचारी को किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। मकर संक्रांति पर जयपुर शहर में पतंगबाजी से घायल पक्षियों के उपचार के लिए पशु चिकित्सा पॉली क्लिनिक, जयपुर सहित समस्त अधीनस्त पशु चिकित्सा संस्थाएं 14 जनवरी को प्रात: 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेगी। उन्होंने बताया कि घायल पक्षियों के मौके पर उपचार के लिए मोबाईल यूनिट का गठन किया गया है जिसमे डॉ. फतेह लाल चौधरी, एस.वी.ओ. (9414456228), डॉ. दल सिंह मीणा, वी.ओ. (9414995553) तथा श्री पंकज कुलदीप एल.एस.ए की ड्यूटी लगाई गयी है। इस मोबाईल यूनिट को सूचना प्राप्त होते ही घायल पक्षियों की सेवार्थ प्रस्थान करने के निर्देश दिये गये है। इन चिकित्सकों की लगाई ड्यूटी मकर संक्रांति के दिन पशु चिकित्सा पॉली क्लीनिक जयपुर में दूरभाष नम्बर 0141-2373237 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। इसी प्रकार पशु चिकित्सालय, हीरापुरा में डॉ. शशिकान्त भण्डारी (मोबाईल नम्बर-9414048178), पशु चिकित्सालय, गांधीनगर में डॉ. मोहन लाल मीणा (7742439975), पशु चिकित्सालय, दुर्गापुरा में डॉ. अवधेश कुमार जैन (9414238209), पशु चिकित्सालय, नाहरी का नाका में डॉ. नन्दलाल शर्मा (9829239892), पशु चिकित्सालय, सिरसी में डॉ. निरूपा सिरवी (9414324891), पशु चिकित्सालय, हरमाड़ा में डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत (9829005334), पशु चिकित्सालय, पुरानी बस्ती में डॉ. विक्रम सिंह (9414467759), पशु चिकित्सालय, आदर्श नगर में डॉ. पुष्पेन्द्र कॉलोरिया (9782866167), पशु चिकित्सालय, आमेर में डॉ. नरेश कुमार सक्सैना (9461040944), पशु चिकित्सालय, जगतपुरा में डॉ. अशोक मेठी (9414073663), पशु चिकित्सालय, मानसरोवर में डॉ. विकास शर्मा (9530176112), पशु चिकित्सालय, जयपुर (उत्तर) में डॉ. जितेन्द्र यादव (9414301529) पशु चिकित्सालय, झोटवाड़ा में डॉ. रामकृष्ण बोहरा (9414454282), पशु चिकित्सालय सांगानेर में डॉ. अरविन्द जैठली (9414627050) तथा पशु चिकित्सालय, जयपुरा में डॉ. सुधीर भार्गव (9414070900) की ड्यूटी लगाई गई है।