May 12, 2024

जयपुर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की मार का असर केवल गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग पर ही नहीं पड़ा, इसकी मार ने उद्यमी और तेल, गैस कंपनियों को भी नहीं छोड़ा है। एक अनुमान के अनुसार होटलों, ढाबों, रेस्टोरेन्टों तथा उद्योगों के बंद होने से एलपीजी गैस की खपत भी घटकर 40 प्रतिशत के करीब रह गई है। इसके चलते गैस के दाम बढ़ाना कंपनियों की मजबूरी हो गई है। इसके कारण आशंका जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। जानकारी के अनुसार गैस कंपनियां यह कदम लॉकडाउन के दौरान हुए ईंधन तेल के घाटे को पूरा करने के लिए कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दाम प्रति सिलेंडर 70 – 80 रुपए तक महंगा हो सकता है। इसी प्रकार व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ेगें।