April 29, 2024

जयपुर. सरकार ने टैक्स दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। आय कर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 महीने बढ़ा 31 जुलाई 2020 कर दी। वही आधार को पैन से लिंक की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है, जो पहले 30 जून थी। बतादे की वित्त वर्ष 2018-19 के लिए मूल अथवा संशोधित आय कर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 महीने बढ़ा 31 जुलाई 2020 कर दी। वही केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अधिसूचना के जरिए वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स छूट पाने के लिए विभिन्न योजनाओं में निवेश के लिए समय भी एक महीने बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया है। इसके साथ ही बैंकों ने ग्राहकों को 30 जून तक बचत खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने से छूट दे रखी है। आयकरदाता टीडीएस कटौती से बचने के लिए फॉर्म 15जी/15एच भरते हैं। इसे भरने की मियाद भी 30 जून है।