April 27, 2024

बीकानेर । श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संघ गंगाश्हर की ओर से रविवार को आयोजित समारोह में मुमुक्षु लक्की सुराणा का अभिनन्दन किया गया। भीनासर के टीम हॉल में आयोजित अभिनंदन समारोह में बालिका मण्डल, बहु मण्डल, महिला समिती, समता युवा संघ के गणमान्य प्रतिनिधियों ने मुमुक्षु लक्की सुराणा उनके परिवारजनों का शॉल, माला व तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया । इस मौके पर संघ के अध्यक्ष कौशल दुगड़ ने कविता के माध्यम से अपना संदेश देते हुए कहा ‘उम्र कभी थका नही सकती, ठोकरे हमें गिरा नही सकती और अगर जिद हो मन में जीतने की तो कोई ताकत हमें हरा नही सकती’। उन्होने कहा कि लक्की सुराणा जैसे मजबूत इरादे वाले ही सयमी जीवन अंगीकार कर सकते है। समारोह में लुणकरण सुराणा ने सुराणा परिवार का परिचय दिया। सुरेश बच्छावत, जसकरण सुराणा व अनेक पारिवारिक जनों द्वारा अपनी भावाभिव्यक्ति दी गई। मुमुक्षु लक्की जी के जीवन पर शानदार नाटिका का मंचन किया गया। मुमुक्षु लक्की सुराणा ने अपने सारमय उदबोधन में संयम जीवन के लिये आशीर्वाद मांगा। अभिनन्दन समारोह में जयचन्दलाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, मोहन सुराणा, सुरेश बच्छावत, निर्मल छल्लाणी,ईश्वरचंद बैद, किशनलाल कांकरिया, कन्हैयालाल बैद समेत गणमान्य सुश्रावकों की उपस्थिति रही। दीक्षा अभिनन्दन समारोह की व्यवस्था के सयोजक निर्मल छल्लाणी व पारस डागा रहे। राम गुरु की जय जयकार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। डुंगरमल सेठिया व जितेश मिन्नी ने कार्यक्रम का संचालन किया। संघ के उपाध्यक्ष महेन्द्र सोनावत ने आगन्तुक सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।
-मुनिजनों ने दीक्षा की प्ररेणा
इससे पहले रविवार सुबह समता शाखा की ओर से श्री जवाहर विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में शासन दीपक श्री गौतम मुनि,श्री विनयमुनि एवं महासतीवर्यांओं ने मुमुक्षु लक्की सुराणा को संयम के मार्ग पर आने वाले परीषहों से न घबराते हुए सिंह की तरह दीक्षा लेने की प्रेरणा दी।