May 17, 2024

राजस्थान में वोटिंग के दिन गिरेंगे ओले, चलेगी आंधी, जयपुर सहित इन 12 जिलों के लिए अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में इस बार भले ही तेज गर्मी के संकेत हों, लेकिन लगातार एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने से लोगों को राहत है। पिछले दो दिन से प्रदेश में चल रहा आंधी-बारिश का दौर आज (मंगलवार) थम जाएगा। अब अगले दो दिन आसमान साफ रहने और तापमान बढ़ने की संभावना है।

अब 18 अप्रैल से एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट देखें तो 19 अप्रैल को लोकसभा की 12 सीटों पर वोटिंग के दिन लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर आंधी चलने के साथ बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।

राजस्थान में आज जोधपुर, पाली, सिरोही और जैसलमेर के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए हैं, जबकि शेष राजस्थान में मौसम साफ है। आसमान साफ होने के साथ ही गर्मी फिर से बढ़नी शुरू हो गई। सोमवार की रात सबसे ज्यादा गर्मी फलोदी में रही। रात का न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जोधपुर, डूंगरपुर, कोटा, जयपुर, अलवर और अजमेर में भी बीती रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा।

अलवर, डूंगरपुर, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में सोमवार को तापमान करीब 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया था। 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ डूंगरपुर में कल सबसे ज्यादा गर्मी रही। करौली, जालोर, कोटा, अलवर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।

अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस 18 अप्रैल को प्रदेश में एक्टिव होगा। इसका असर कल देर शाम से पश्चिमी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जोधपुर, बीकानेर के सरहदी जिलों में बुधवार देर रात से आसमान में बादल छाने लगेंगे। तेज धूलभरी हवा चलने लगेगी।

मौसम केन्द्र जयपुर ने 18 अप्रैल को बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 19 अप्रैल को गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर और अलवर में बारिश, ओले गिरने के साथ तेज हवा चल सकती है।