April 30, 2024

भाजपा नेताओं पर चुनावी सभा में भड़के किरोड़ीलाल मीणा, बोले- शर्म आनी चाहिए तुम्हें, जाओ अपने घर

जयपुर/बस्सी। बीजेपी की चुनावी सभा में कम भीड़ जुटने पर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने स्थानीय नेताओं को जमकर फटकारा। इसके बाद किरोड़ीलाल भाषण दिए बिना ही चले गए। किरोड़ी की इस नाराजगी और तल्ख तेवरों की खूब चर्चा हो रही है।

जयपुर का बस्सी विधानसभा क्षेत्र दौसा लोकसभा में आता है। बस्सी के निकट बासखो खोरी गांव में सोमवार को दौसा से बीजेपी उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा रखी गई थी।

इस सभा में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी। पांडाल पूरा नहीं भरा था, कुर्सियां खाली थीं। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कार्यक्रम में पहुंचते ही सभा स्थल की भीड़ देखकर नाराज हो गए।

किरोड़ी बोले- शर्म आनी चाहिए तुम्हें, यही मेरा भाषण है

किरोड़ीलाल मीणा ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने बीजेपी के मंडल अध्यक्षों से एक-एक कर पूछ लिया कि आप कितनी गाड़ियां लेकर यहां आए हो? डॉ. मीणा ने भाजपा मंडल अध्यक्षों को सभा स्थल पर ही फटकार लगाई।

किरोड़ी ने फटकारते हुए कहा- आप मेरी बेइज्जती कर रहे हो। आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती, मुझे शर्म आ रही है ऐसी सभा देखकर। इस बीच एक पदाधिकारी ने कहा कि भाषण तो दे दीजिए। इसके बाद डॉक्टर किरोड़ी और ज्यादा उखड़ गए। इसके बाद किरोड़ी ने कहा- शर्म आनी चाहिए तुम्हें, यही मेरा भाषण है, चले जाओ अपने अपने घर।

य​ह कहकर किरोड़ी सभा छोड़कर चले गए। बीजेपी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें खूब मनाने का प्रयास किया, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे बिना भाषण दिए चले गए।