April 26, 2024

विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव मोड पर BJP

जयपुर। राजस्थान BJP नेताओं का प्रदेश स्तर का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैंप सिरोही के माउंट आबू में 10 से 12 जुलाई तक लगेगा। इस कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेता चुनावी जीत की स्ट्रेटेजी पर ट्रेनिंग देंगे। बीजेपी राजस्थान में जल्द ही बड़े आंदोलन और अभियान भी चलाएगी। 2023 विधानसभा चुनाव से काफी पहले पार्टी एक्टिव मोड पर आ गई है।

बीजेपी की इस महातैयारी को इस रूप में देखा जा रहा है, कि अगला चुनावी चेहरा कौन होगा? माउंट आबू में जो महामंथन होगा, इसमें बूथ लेवल के माइक्रो मैनेजमेंट के साथ मोदी सरकार की स्कीम और उपलब्धियां जनता को बताने और लाभार्थियों तक पहुंच बनाने पर फोकस रखकर प्रोग्राम डिजाइन होंगे। जाहिर है राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव PM मोदी के चेहरे पर ही लड़ने की तैयारी चल रही है।

ट्रेनिंग कैंप में ये नेता रहेंगे
ट्रेनिंग कैंप में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, ऑर्गेनाइजर वी.सतीश, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सह प्रभारी भारती बेन शियाल, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर समेत कई सीनियर लीडर्स, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा और विभागों के प्रदेश संयोजक, सांसद-विधायक हिस्सा लेंगे। ट्रेनिंग लेने के बाद ये अपने-अपने जिलों और क्षेत्रों में बाकी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे।