May 8, 2024

सस्ता हुआ खाने का तेल: इस कंपनी ने 14 रुपए प्रति लीटर तक दाम कम किए

मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। कंपनी के अनुसार नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।

अब कितनी होगी कीमत
कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) के लिए 194 रुपए प्रति लीटर के बजाए 180 रुपए प्रति लीटर के पैसे ही देने होंगे और धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपए प्रति लीटर से घटकर 185 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

सूरजमुखी तेल भी हो सकता है सस्ता
कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी।