May 13, 2024

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पूर्व हिस्ट्रीशीटर से मांगे 50 लाख:फोन कर बोला- रुपए नहीं देने पर वो बच नहीं पाएगा

जयपुर के पूर्व हिस्ट्रीशीटर से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। इंटरनेट कॉलिंग और मैसेज के जरिए रुपए की डिमांड की गई। फोन उठाना बंद करने पर धर्म भाई को वॉट्सऐप कॉल कर धमकाया- रुपए नहीं देने पर वो बच नहीं पाएगा। पीड़ित ने बिंदायका थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया- जयपुर में पारीकों का मोहल्ला सिरसी रोड पर रहने वाले पूर्व हिस्ट्रीशीटर कमलदीप मीणा उर्फ कमल मीणा (43) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिसंबर 2022 से गैंगस्टर रोहित गोदारा वॉट्सऐप कॉल और मैसेज कर उन्हें धमकी देता आ रहा है। पहले भी उसकी शिकायत पुलिस में कर चुका हूं। अब 23 सितंबर की शाम को इंटनरेट नंबर से वॉट्सऐप कॉल-मैसेज कर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद से लगातार वॉट्सऐप कॉल और मैसेज कर धमकियां दे रहा है। गैंगस्टर रोहित गोदारा पहले भी क्रिमिनल गैंग बनाकर कई लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता रहा है। इसी कारण इंटरनेट नंबर से आने वाले वॉट्सऐप कॉल को उठाना बंद कर ब्लॉक कर दिए।