April 28, 2024

साइबर ठगी से बचना है तो ना करें ये छह गलती, लापरवाही पड़ेगी भारी

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) अक्तूबर महीने में साइबर जागरूकता अभियान मना रहा है। इसका मकसद लोगों को साइबर सिक्योरिटी और स्कैम के बारे में जागरूक करना है। इस बार का यह पूरा अभियान ऑनलाइन स्कैम और उससे बचने के तरीके को लेकर है। CERT ने कुछ पोपुलर स्कैम के बारे में जानकारी दी है और उनसे बचने के तरीके भी बताए हैं। आइए जानते हैं।

OTP fraud
वन टाइम पासवर्ड (OTP) फ्रॉड देश में हर रोज होता है। साइबर चोर हर संभव कोशिश करते हैं कि उन्हें आपका OTP मिल जाए। इस ओटीपी के आधार ठग सिम स्वैप करते हैं और इंटरनेट बैंकिंग के लिए लॉगिन करते हैं। किसी भी कीमत पर किसी को भी ओटीपी ना बताएं।

UPI money request fraud
UPI मनी रिक्वेस्ट भी एक बड़ा फ्रॉड है। साइबर चोर लोगों से यूपीआई एप पर पैसे के लिए रिक्वेस्ट करते हैं और लोगों को बताते हैं कि उन्होंने पैसे भेजे हैं, आपको सिर्फ पिन डालना है, उसके बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। इस तरह के स्कैम से बचकर रहें। पैसे लेने के लिए किसी तरह के पिन की जरूरत नहीं होती है।

Bank account deactivated
ये साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। इसे चालू रखने के लिए आपको अपने आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी देनी होगी। हकीकत यह है कि बैंक आपको कभी इस बात के लिए फोन नहीं करता है कि आपका खाता बंद हो जाएगा। इसके अलावा बैंक कभी भी आपकी निजी जानकारी फोन पर नहीं मांगता है।

Update KYC details
KYC फ्रॉड बहुत ही पुराना तरीका है, लेकिन अभी भी चल रहा है। साइबर चोर आपको फोन करके कहेंगे कि केवाईसी करा लीजिए नहीं तो बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा और ट्रांजेक्शन नहीं होंगे। ऑनलाइन KYC के लिए ये ठग लोगों के फोन में एप भी डाउनलोड करवाते हैं और उसी एप के जरिए आपके फोन को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। केवाईसी के लिए ये ठग पैन कार्ड और आधार नंबर जैसी जानकारी मांगते हैं।

Free iPhone fraud
भारत में आईफोन के दीवाने बहुत हैं और इन्हें फंसाने के लिए Free iPhone फ्रॉड खूब चल रहा है। तमाम सोशल मीडिया साइट पर कई सारे वेब लिंक वायरल हो रहे हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि फ्री आईफोन के लिए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें। इस तरह के लिंक से आप दूर ही रहें तो बेहतर है, क्योंकि आईफोन तो आपको मिलने से रहा, आपके बैंक अकाउंट में जो पैसे हैं, वो भी गायब हो जाएंगे।

Electricity payment defaulter
बिजली के बिल को लेकर भी बहुत बड़ा स्कैम हो रहा है। लोगों के फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं कि आज रात उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली कनेक्शन ना कटे, इसके लिए लिंक पर क्लिक करें। यह एक फर्जी लिंक होता है जिसके जरिए ठगी होती है।