May 19, 2024

फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढ़ा डंपर, राजस्थान के 13 लोगों की मौत

जयपुर। Surat Accident: गुजरात के सूरत के कोसांबा में एक दर्दनाक हादसे में राजस्थान के 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किम-मांडवी रोड पर एक डंपर ने 18 मजदूरों को कुचल दिया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल सूरत से लगभग 60 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। बांसवाड़ा से बड़ी संख्या में रोजी-रोटी के लिए श्रमिक पूरे परिवार के साथ हर वर्ष गुजरात जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, कोसांबा में यह हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।हादसा रात 12 बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए गन्ने भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण डंपर चालक ने स्टीयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और डंपर फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर पलट गया। पुलिस ने डंपर चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।