May 19, 2024

जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को नए साल में छठवीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 26-28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जयपुर में अब पेट्रोल के दाम 92.69 रुपए और डीजल के दाम 84.74 रुपए है। छह बार की वृद्धि से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 1.60 रुपए और डीजल के दाम 1.68 रुपए तक की वृद्धि की जा चुकी है। राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल 97.23 पैसे प्रति लीटर और डीजल 88.91 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले दिनों लगातार 29 दिन तक दाम स्थिर रहने के बाद तेल कंपनियों ने नए साल से पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर वृद्धि का सिलसिला शुरू किया था। पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल के दामों में वृद्धि को माना जा रहा है। लेकिन पिछले करीब एक सप्ताह में कच्चे तेल के दामों में नरमी ही देखी गई है। पिछले एक सप्ताह में दोनों कच्चे तेलों के दामों पिछले एक सप्ताह में करीब 2 से 3 प्रतिशत की नरमी दर्ज की गई है। लेकिन कच्चे तेल में इस नरमी के बावजूद भारत में पेट्रोल और डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी जारी है।