May 19, 2024

पार्क में बैठे युवक को मास्क लगाने के लिए टोकना पड़ा भारी, महिला कांस्टेबल की नाक पर घूंसा मारकर हड्‌डी तोड़ी

जयपुर. जयपुर में सार्वजनिक पार्क में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए एक युवक को मास्क लगाने के लिए टोकना निर्भया स्क्वायड में तैनात एक महिला कांस्टेबल को भारी पड़ गया। टोका-टोकी से नाराज युवक ने मास्क लगाने के बजाए अपनी जेब में छिपा रखी लोहे की क्लिप से महिला कांस्टेबल की नाक पर घूंसा मारा और वहां से भाग गया।

हल्ला मचने पर लोगों ने पीछा कर युवक को धरदबोचा। उसे गलतागेट थाना पुलिस को सौंप दिया। इस हमले में महिला कांस्टेबल की नाक की हड्डी पर गहरी चोट आई है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। कांस्टेबल की तरफ से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट का केस दर्ज करवाया गया है। पकड़े गए युवक का नाम लोकेश कुमार है। वह गलतागेट इलाके में मंडी खटीकान स्थित पहाड़िया चौक का रहने वाला है।

यह है पूरा मामला
महिला कांस्टेबल से मारपीट का यह पूरा मामला गलता गेट थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर ग्रीन वैली पार्क का है। निर्भया स्क्वायड में तैनात महिला कांस्टेबल सोनू सोमवार को पार्क के नजदीक ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात थी। तभी पार्क में मौजूद एक युवक शोर मचाने लगा। तब स्थानीय लोगों ने महिला कांस्टेबल सोनू से शिकायत की। इस पर कांस्टेबल सोनू पार्क में पहुंची। उसने युवक को मास्क पहनने एवं शोर नहीं मचाने के लिए टोका। तब युवक ने जेब में रखी लोहे की क्लिप से सोनू की नाक पर वार करके उसे घायल कर दिया।