May 19, 2024

चुराई गई 265 तोला चांदी, 1.29 लाख रुपए बरामद, खरीदार को भी किया गिरफ्तार

बाड़मेर. आरजीटी थाना पुलिस ने होडू में एक घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने वाले मामले में अब 265 तोला चांदी और 1.29 लाख रुपए केस बरामद किए है। इससे कुछ दिन पूर्व 10-12 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए थे। पूछताछ में आरोपी ने निंबलकोट में भी चोरी करना कबूल किया है। चोर से जेवरात खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया। चोर की निशानदेही पर ज्वेलर्स से अब जेवरात गाल कर बनाई गई चांदी की ईंट बरामद की गई है।

आरजीटी थानाधिकारी महेंद्र कुमार सिरवी ने बताया कि एसपी आनंद शर्मा ने चोरी की घटनाओं का त्वरित खुलासा करने के निर्देश दिए थे। नेहरो की ढाणी इलाके में एक मकान से आरोपी दमाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी सारणों का तला होडू ने करीब 10-12 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने व नकदी चुरा ली थी। इस मामले में पुलिस ने तकनीकी सहायता लेते हुए आरोपी दमाराम को काे गिरफ्तार किया। 15 जनवरी को आरोपी दमाराम से 16 तोला सोने के जेवरात बरामद किए गए। इसके बाद अब पूछताछ में आरोपी ने 265 तोला चांदी होडू निवासी ज्वैलर्स व्यापारी नरपत कुमार सोनी को बेचना बताया।

इस पर पुलिस ने अब उसे भी गिरफ्तार किया है। इस पर नरपत कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कि तो सामने आया कि दमाराम ने 1.24 लाख रुपए में उसे चांदी के जेवरात दिए थे। इस पर पुलिस ने आरोपी नरपत से एक लाख रुपए नकद बरामद किए। वहीं चांदी को गला कर बनाई ईंट बरामद की है। इसके अलावा 45 हजार रुपए रोक चोरी करना कबूल किया था। पुलिस ने 29 हजार रुपए नकद भी बरामद किए है। इस खुलासे में थानाधिकारी महेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मनोहरलाल, कांस्टेबल पेमाराम, पपूराम, जूझाराम और मांगीलाल का सहयोग रहा।

महिला से संपर्क में था उसके ही पीहर और ससुराल में चोरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी दमाराम एक महिला से संपर्क में था। उससे दिन में कई बार बातें होती थी। चोरी की घटनाएं भी उस महिला के पीहर और ससुराल में ही हुई थी। दोनों जगह से करीब 20-25 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चुराई थी।

ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि चोरी करने वाला जान पहचान वाला ही है। पुलिस ने उस महिला की सीडीआर निकाली, इसके बाद उससे लगातार हो रही बात वाले आरोपी तक पहुंची। इसके बाद आरोपी युवक दमाराम को गिरफ्तार किया। आरोपी ने कबूला है कि वो उस महिला के संपर्क में था, उसकी डिमांड पूरी करने और ऐश-मौज की जिंदगी जीने के लिए ही चोरी की।