May 19, 2024

बीकानेर। फर्जी सोशल मीडिया अकांउटों के माध्यम से लड़कियां व सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने, नौकरी का झांसा देकर, झूठे प्रलोभन से ब्लैकमेलिंग तथा भयभीत कर लोगों से रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। श्रीगंगानगर पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सदस्य भोपालपुरा निवासी 26 वर्षीय दिनेश सिहाग पुत्र हनुमान सिंहाग को गिरफ्तार किया है।

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी टीम द्वारा अब तक गिरफ्तार आरोपियों से अनुसंधान में सामने आया कि सेक्स वर्कर उपलब्ध करवाने के नाम पर सोशल साइटों के माध्यम से ठगी करने वाले साइबर गिरोह में भोपलपुरा निवासी दिनेश सिहाग भी काफी समय से इस ठगी के काम में लिप्त हैं। इसके द्वारा फर्जी सिम प्राप्त कर उन्हीं फर्जी सिमों से वाट्सएप अकांउट सोशल मीडिया पर पब्लिश कर चैटिंग पर लोगों को सेक्स वर्कर उपलब्ध कराने का झांसा देकर फर्जी पेटीएम अकांउट में रकम डलवाकर ठगी की जा रही थी। जिला विशेष टीम प्रभारी एसआई संदीप, हवलदार लखनसिंह, कांस्टेबल अजय प्रताप व साइबर सेल के हवलदार संजय भार्गव द्वारा विशेष प्रयास कर आरोपी के खिलाफ साक्ष्य संकलित किए गए।

इसके बाद आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा ठगी की घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल व फर्जी सिम बरामद किए जाने को अनुसंधान जारी हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है। आरोपी से गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।