May 19, 2024

पहले पत्नी का गला घोटा, फिर लाश को नदी में फेंककर हुआ था फरार; दो माह बाद पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा

कोटा। जिले के इटावा थाना क्षेत्र में दो माह पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के आरोप में मृतका के पति नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए लाश को बेडशीट से बांधकर एक बैग में भरा। फिर बाइक पर लाद कर गेंता पुलिया पहुंचा। पुलिया से शव को पानी में फेंककर फरार हो गया था। ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि दिवाली के समय चंम्बल नदी गेंता में चद्दर से बंधी हुई एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पा रही थी। सवाई माधोपुर में गुमशुदा व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल की। मामले में पति से पूछताछ की गई तो उसने पूरी बात स्वीकार कर ली। इसके बाद खुलासा हुआ कि कोटा चंबल नदी में मिला शव मौसमी मीणा का था। मृतका मौसमी और हत्यारा नरेश मामा-बुआ के भाई बहन हैं।

मौसमी की शादी वर्ष 2011 में टोंक के नगरफोर्ट में हुई थी। उसके पहले पति से एक बच्ची भी थी। 6 साल पहले वो पति को छोड़कर अपने भाई नरेश के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी थी। वह अपनी 3 साल की बेटी को भी लेकर आई थी। इसके बाद नरेश से भी उसके एक बेटा हुआ। नरेश का काम बंद होने से वह जयपुर छोड़कर सवाई माधोपुर में श्यामनगर में किराए के मकान में रहने लगा। यहां मौसमी अपने मौसा कालू मीणा ने मिलने जाती रहती थी। अवैध संबंध के शव में इसका नरेश विरोध करता था। इस कारण दोनों के बीच कभी-कभी विवाद भी होता रहता था। 15 नवंबर 2020 को नरेश ने अपनी पत्नी मौसमी की गला घोटकर हत्या कर दी।

मृतका मौसमी मीणा के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। शव मिलने के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने 17 नवंबर को इटावा थाने में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद 24 दिसंबर को मौसमी के पिता ने सवाई माधोपुर कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदी दर्ज करवाई। जबकि मृतका के पति नरेश मीणा ने भी सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना में 5 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी पत्नी किसी परिचित के साथ भाग गई। ओर घर से 20 हजार रुपए भी ले गई।