May 19, 2024

कांग्रेस और भाजपाई भिड़े, बूथ पर एक-दूसरे पर पथराव किया, फर्जी मतदान को लेकर पूर्व पार्षद भी धरने पर

सीकर। निकाय चुनाव में जिले की सात नगर पालिका में जहां शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं वहीं लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका की नंबर 28 36 में कांग्रेसी और भाजपाई आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों बीच विवाद के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाल कर स्थिति पर काबू पाया। वहीं वार्ड 36 के एक बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर पूर्व पार्षद बूथ में ही धरने पर बैठ गए।

मामले की जानकारी मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं तनाव की सूचना मिलते ही कई जगहों पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे। बता दे​ कि शिक्षामंत्री गोविंदसिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से विधायक है।

पूर्व पार्षद अपनी बेटी और दूसरी लड़की के वोट उनके आने से पहले ही डालने से खफा हो गए थे। धरने पर बैठते हुए पूर्व पार्षद ने बेटी के वोट डालने तक धरने पर बैठने का एलान किया। इसके बाद पुलिस के अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और समझाइश की। खफा पूर्व पार्षद का कहना था कि जमकर धांधली हो रही है।

बूथ पर हुए बवाल के बाद जिले से छह कोबरा टीमें लक्ष्मणगढ़ भिजवा दी थी। इसके अलावा मौके पर अतिरिक्त जाब्ता भिजवाया गया है। वार्ड में 28 पहले वोट देने की मामूली बात पर दोनों पक्ष भिड़ गए थे वहीं वार्ड 36 में भी दो प्रत्याशियों के बीच तनाव हो गया था। बता दे कि लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 28 से कांग्रेस की ओर से परमेश्वरी देवी और भाजपा की ओर से कविता गोदारा मैदान में है। इसके साथ ही एक निर्दलीय भी अपना दमखम दिखा रही है।

वहीं एक बूथ को छोड़ दे तो सभी जगह पर दोपहर एक बजे तक 53.24 फीसदी मतदान हो चुका था। फतेहपुर के वोटर्स तेजी के साथ वोटिंग कर रहे थे। दो बजे तक यहां पर 60 फीसदी मतदान हुआ तो खंडेला में 52.97 प्रतिशत मतदान हुआ। रींगस, रामगढ़ शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ और लोसल में भी 53 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था।