May 19, 2024

17 हजार रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी पकड़ा, ऑडिट सही करने के लिए मांगी थी रिश्वत

डीग. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर ने सामईं के ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति कुमार जोशी को गुरूवार दोपहर 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ब्यूरो ने पंचायत समिति परिसर में की है। रिश्वत की राशि वर्ष 2019-20 में पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शीशवाड़ा में हुए विकास कार्यों की ऑडिट सही करवाने के साथ ऑडिट में कमी एवं रिकवरी नहीं निकलवाने की एवज में मांगी गई थी।

राशि लेते पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति कुमार जोशी के पास वर्ष 2019-20 में सामईं के साथ-साथ शीशवाड़ा के ग्राम विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि परिवादी तत्कालीन शीशवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि देवीसिंह जाटव पुत्र रामखिलाड़ी ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दर्ज कर बताया कि तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति कुमार जोशी वर्ष 2019-20 में पंचायत शीशवाड़ा में हुए विकास कार्यों की ऑडिट सही करवाने के साथ ऑडिट में कमी एंव रिकवरी नहीं निकलवाने की एवज में 40 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन में ग्राम विकास अधिकारी की ओर से परिवादी से 27 हजार रुपए लेने के साथ मौके पर 10 हजार रुपए लेने एवं बकाया 17 हजार गुरुवार को लेना सत्यापित किया गया।