May 19, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर )
बीकानेर। गत 28 जनवरी को हुवे जिले की तीन नगर पालिका ओ के चुनावों को लेकर दैनिक राजस्थानी चिराग के ग्राउंड रिपोर्टरो द्वारा सर्वे के आधार पर प्रकाशित समाचार 100% सही साबित हुवे है, यह मतदाताओ से बातचीत के आधार पर प्रकाशित किये गये थे ।
दैनिक राजस्थानी चिराग ने मतदाताओं की नब्ज को टटोलकर पूर्व में ही बता दिया था कि नोखा मंडी नगर पालिका चुनावों में विकास मंच को 28-29 सीट पर जीत हासिल होने की संभावना है और भाजपा को 13-14 सीट मिलने की संभावना है, करीब करीब सर्वे रिपोर्ट खरी साबित हुई , विकास मंच को 28 व भाजपा को 15 तथा निर्दलीयो को दो सीट पर जीत मिली।
इसी प्रकार श्री डूंगरगढ में बोर्ड भाजपा का देशनोक में कांग्रेस का बनने का स्पष्ट संकेत दिया था, ठीक उसी के अनुसार श्री डूंगरगढ की 40 सीटों में से कांग्रेस को 14 व निर्दलीयो को तीन व भाजपा ने 23 सीटें जीतकर अपना बोर्ड बनाने मे सफलता हासिल करली।
देशनोक के 25 वार्डो में से भाजपा को 10 में जीत से संतुष्ट होना पड़ा है तो चार निर्दलीयो के साथ 11 कांग्रेस पर कांग्रेस ने जीत दर्ज करवाकर अपना बोर्ड बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। कारण स्पष्ट है कि निर्दलीय का झुकाव प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण कांग्रेस की तरफ ही रहेगा , इसके अलावा वहां के विधायक व राज्य के मंत्री भंवरसिह भाटी की प्रतिष्ठा का सवाल है, वह जोड़ तोड़ करके कांग्रेस का बोर्ड बनाने में कामयाब हो जायेंगे, यह तय है।